जब मैंने उसे देखा… और खुद को खो बैठा | A Broken Heart Story – Part 1

Written by -kamalkumarjena



कुछ कहानियाँ अधूरी ही रह जाती हैं…

और कुछ ज़िंदगी का हिस्सा बनकर हमेशा के लिए दिल में बस जाती हैं।


आज मैं उसे फिर से देखा…

, वही लड़की जिसे मैंने अपनी ज़िंदगी मान लिया था।

वही जिसकी एक मुस्कान मेरे दिन को रोशन कर देती थी।

आज जब मैं उसे देखा, तो उसकी आँखों में ना कोई पछतावा था, ना दर्द।

वो हँस रही थी… जैसे कुछ हुआ ही नहीं।


और मैं?


मैं टूट रहा था अंदर से,

हर उस पल को याद कर रहा था जब मैंने उसके लिए दुआ की थी,

जब उसने मेरी आँखों में देखकर कहा था – "हमेशा साथ रहेंगे..."


लेकिन आज उसकी आँखों में वो वादा नहीं था…

बल्कि एक खामोश ठहाका था मेरे टूटे हुए सपनों पर।


तब मुझे समझ आया –

मैं खेल नहीं था, पर मेरे साथ खेल हुआ।


मगर अब, एक फैसला ले चुका हूँ।

ना अब दर्द दिखेगा, ना टूटन की आवाज़ आएगी।

अब बस एक ही जवाब होगा मेरी हर तकलीफ का –

"REVENGE THROUGH SUCCESS"


मैं अब वही लड़का नहीं हूँ जो उसके इंतज़ार में वक्त जला रहा था…

अब मैं वो बनने जा रहा हूँ

जिसका नाम सुनकर लोग कहेंगे – यही है वो जो राख से उठा और सितारे छू गया।



---


To Be Continued…


(अगर तुमने भी कभी किसी के लिए दिल से प्यार किया है और बदले में दर्द पाया है, तो इस कहानी में खुद को ज़रूर पाओगे। अगला भाग जल्द…)




Comments